अल्मोड़ा

ब्रेकिंग-@_आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजड़े में हुआ कैद,ग्रामीणों ने ली राहत की सांस ।।

बागेश्वर:
पर्वतीय क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन रहे गुलदार वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं अक्सर मानव आबादी क्षेत्र में घुसकर आतंक मचाने वाले इन गुलदार को पकड़ने में वन विभाग भी नाकाफी शामिल हो रहा है फिर भी वन विभाग प्रयास करने में जुटा हुआ है तथा आतंक मचाए गए क्षेत्रों में पिंजरे में गुलदार को पकड़ने की कवायद भी तेज हो गई है काफलीगैर तहसील के असों गांव में लगातार आतंक मचा रहा गुलदार आंखीरकार पिंजरे में कैद हो गया है।ग्रामीणों की मांग पर गांव में पिंजरा लगाया गया था कल रात वह पिंजरे में फंस गया। गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां झील से हो रही है परेशानी. ग्रामीणों ने DM से लगाई गुहार।


असों गांव में बीते 29 जुलाई की रात को गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बना दिया था। वन विभाग ने गांव में घटनास्थल के समीप ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। चार जगहों पर ट्रैप कैमरे भी लगे थे। हालांकि गुलदार दो दिनों तक गांव में अलग अलग स्थान पर दिखा, लेकिन पिंजरे के समीप नहीं आया, लेकिन बीती रात वह पिंजरे में कैद हो गया। वही रेंजर श्याम सिंह करायत और वनकर्मियों की टीम गुलदार को वन विभाग कार्यालय बागेश्वर ले आए है।

Ad
To Top