उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग[email protected]_बज गया बैंक का सायरन तो पुलिस भी पहुंच गई बैंक, रविवार को खोलना पड़ा बैंक ।।
लालकुआं। शार्ट सर्किट के चलते यहां पीएनबी का सायरन बजने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही तुरंत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक की घेराबंदी कर मामले की जांच की। सायरन की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठे हो गए । करीब 1 घंटे तक सायरन बजता रहा बाद में बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे मालूम हुआ कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते सायरन बज रहा है तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।

किसी अनोहनी की घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के चारों तरफ जांच पड़ताल की तथा किसी भी तरीके की गतिविधियां ना होने के बाद तुरंत इसकी सूचना बैंक अधिकारियों को दी मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारियों ने बैंक को खोल कर शॉर्ट सर्किट के चलते बज रहे सायरन को दुरुस्त किया तब कहीं जाकर के लोगों ने राहत की सांस ली इस दौरान कोतवाली के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर जोशी, कॉन्स्टेबल तरुण मेहता ,राजेंद्र बिष्ट समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थै।
