देहरादून
राज्य में आज भी राहत भरी खबर रही है कोरोना संक्रमण के आज 423 नए मरीज मिलने के साथ राज में आंकड़ा बढ़कर के 56493 हो गया है इस तरह आज तक 5682 संक्रमित मरीज विभिन्न कोबिट चिकित्सालय में अपना इलाज करा रहे हैं।

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में आज 49 बागेश्वर में 8 चंपावत में पांच तथा देहरादून में सबसे अधिक 150 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं इसके अलावा हरिद्वार मैं 37 नैनीताल में 62 तथा पौड़ी गढ़वाल में 28 मरीजों को नोट किया गया है साथ ही पिथौरागढ़ में 12 रुद्रप्रयाग में 17 तथा टिहरी गढ़वाल में 12 एवं उधम सिंह नगर में 22 के अलावा उत्तरकाशी में 21 संक्रमित मरीज आज को भी टेस्ट के दौरान पाए गए इस तरह 423 लोगों को आज पॉजिटिव रिपोर्ट मैं पाया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक इस संक्रमण से 8 से 14 लोगों की मौत हो चुकी है ।




