कहीं नदियों में तो कहीं सड़क पर खड़े होकर या फिर रेल पटरी के किनारे सेल्फी लेने वालों की घटनाओं में मौत सिर्फ स्मृतिया बनकर शेष रह जाती हैं सेल्फी हर बार सुखद स्मृति का हिस्सा बने यह जरूरी नहीं है। कई बार यह जानलेवा भी साबित हो सकती है। लेकिन इन घटनाओं के बावजूद भी लोग संवेदनशील क्षेत्र में सेल्फी देने से बाज नहीं आते हैं ऐसा ही एक हादसा वाराणसी के सैदपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय प्रकाश में आया जब पुनीत राय नाम के युवक को सेल्फी लेने के चक्कर
में अपनी जान से हाथ धोना पडा ।सैदपुर नगर के वार्ड संख्या 13 का रहने वाला पुनीत राय (16) शनिवार की शाम स्टेशन रोड की ओर टहलने के लिए अपने दोस्तों के साथ निकला था। आगे जाकर सब फुट ओवर ब्रिज पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। इस दौरन ब्रिज से होते हुए पुनीत मालगाड़ी की छत पर जा पहुंचा। नानक उसका हाथ 25000 वोल्टेज पर सो गया जिसके बाद वह एक झटके से प्लेटफार्म पर जा गिरा जिस को अस्पताल ले गए जहां उसकी दुखद मौत हो गई ।
वाराणसी न्यूज़