उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-@_ किराएदार को अपने घर की छत पर टहलना गुलदार को नहीं आया रास,राजमिस्त्री पर किया हमला,अस्पताल में भर्ती ।।


जंगल में अपने शिकार को निकला गुलदार अचानक ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच गया जहां अपने घर की छत पर खड़े हुए एक युवक पर झपट पड़ा चीख-पुकार के बाद मौके पर पहुंचे आस-पड़ोस के लोगों ने युवक को घायल अवस्था में ऋषिकेश के एम्स में पहुंचाया इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जाता है कि युवक प्रतीकनगर,रायवाला के वैदिकनगर में रेल लाइन के समीप घर की छत पर खड़ा था तभी गुलदार ने हमला बोल दिया। युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आये। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल में चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)दूसरे प्रांत में चुप कर बैठे थे साइबर ठग.पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार ll

घटना सोमवार मध्यरात्रि की बताई जाती है की राजमिस्त्री का काम करने वाला विनोद राजभर पुत्र बब्बन राजभर किराए के मकान पर अपनी छत पर खड़ा था तभी अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। विनोद के चिल्लाने के बाद मकान मालिक व पड़ोसियों ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद गुलदार जंगल में चला गया। सूचना पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार, पुलिस व पार्क प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
हमले में पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। ग्राम प्रधान अनिल कुमार कहते है कि घायल का बैंक में खाता नहीं है। खाता खुलने के बाद उन्हें विभाग से मिलने वाला मुआवजा दिया जाएगा सी केस न्यूज़ ऋषिकेश न्यूज़

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) निकाय वार्डो की आरक्षण स्थिति डीएम ने की तय।

Ad
To Top