खटीमा-: जंगल में नरकुल घास को लेने गए ग्रामीण पर बाघ ने घात लगाकर हमला कर दिया और वह जंगल में घसीट कर ले गया सीमांत गांव झाऊपरसा के समीप सुरई वन रेंज के शारदा सागर डैम के पास यह लोमहर्षक घटना से हड़कंप मच गया मृतक ग्रामीण शुक्रवार को डैम के किनारे नरकुल घास लेने गया था आज क्षित -विक्षत शव के पास बाघ को बैठे देखा गया जिस पर मौके पर पहुंची वन विभाग एवं पुलिस की टीम ने हवाई फायरिंग कर बाघ को जंगल में खदेड़ा तथा शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने शव विच्छेदन गृह भेज दिया ।
वन क्षेत्राधिकारी सुरई वन क्षेत्र सुधीर कुमार चौधरी ने बताया कि बीते रोज, रोहित महाजन उम्र 52 वर्ष निवासी झाऊपरसा खटीमा उधम सिंह नगर जंगल से सटे शारदा सागर डैम के किनारे जानवरों के लिए नरकुल चारा लेने गया था जहां गर्मी में अपनी तपिश शांत कर रहे बाघ ने उस पर जानलेवा हमला किया और जंगल में घसीट कर ले गया और उसने अपना निवाला बना दिया , देर शाम तक जब वह घर नही पहुंचा तो परिजनों व ग्रामीणों के साथ वन विभाग और पुलिस के द्वारा खोजबीन करने पर घर से थोड़ी दूर शारदा सागर डैम के पास की झाड़ियों में मृतक रोहित के शव के पास बाघ को बैठा देखा । जब वन विभाग की टीम ने बाघ को भगाने का प्रयास किया तो बाघ मृतक को खींचते हुए अंदर जंगल में ले गया जहां पर बाघ ने शव को बुरी तरह से अंग भंग कर दिया वन विभाग ने पीछा कर हवाई फायर कर के किसी तरीके से बाघ को जंगल में खदेड़ा जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शब्द विच्छेदन गृह भेज दिया।
इस लोमहर्षक घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है । उधर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। सुरई वन क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने बताया है कि पीड़ित परिवार के मुआवजे के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिसके बाद अनुग्रह राशि पीड़ित परिवार को जल्द सौंप दी जाएगी , आर ओ चौधरी कहते हैं वन विभाग द्वारा टाइगर के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है उन्होंने निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह जंगलों में बेवजह ना जाए यदि आवश्यकता है तो झुंड के साथ चलने का प्रयास करें।