उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-@_ यहां सप्ताह में दो दिन लगने वाली हाट बाजार को खत्म करने की मांग को लेकर लोग हुए मुखर, कहां नहीं चाहिए साप्ताहिक बाजार ।।

सप्ताह में दो बार लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार खत्म करने की मांग कर लोग मुखर होने लगे हैं लोगों का कहना है कि इस बाजार से अवस्थाएं अपने चरम पर पहुंच गई हैं जिससे आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

किच्छा, सुरजीत कामरा। किच्छा में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को खत्म करने की मांग को लेकर युवा देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगरूप सिंह गोल्डी ने आवाज बुलंद करते हुए नगरवासियों से इस समस्या को दूर करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने की अपील की है। बता दें कि नगर की पुरानी गल्ला मंडी में प्रारम्भ से ही साप्ताहिक बाजार लगता आ रहा है। जिसको वंहा से हटाये जाने की मांग को लेकर नगर के तमाम संगठनों के लोग काफी समय से संघर्षरत हैं। उनका कहना है कि पुरानी गल्ला मंडी में लगने वाले बाजार में नगर व आसपास के क्षेत्र के लोग भारी संख्या में सौदा खरीदने आते है भीड के चलते मंडी वार्ड में रहने वाले और वंहा से गुजरने वाले लोगों को तमाम तरह की परेशानियों से गुजरना पड रहा है। कहना है कि वर्षो से लग रहे उक्त बाजार में पहले तो भीड कम रहती थी जैसे जैसे समय बीतता गया और क्षेत्र की आबादी बढने लगी वैसे वैसे सपाप्ताहिक बाजार में भीड बढने लगी। इस समय आलम यह है कि भारी भीड के चलते सोमवार व शुक्रवार बाजार के दिन वार्ड वासियों को धक्का मुकी के बीच से गुजरना पड रहा है। भारी भीड की वजह से चोर उचके, जेबकतरे, मनचले तथा झपटमार आये दिन बाजार में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे रहते है। इसके अलावा बाजार में आने-जाने के लिए एकमात्र मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग से होकर गुजरना पडता है इस दौरान ट्रेन निकलने के समय फाटक बंद हो जाने वंहा वाहनों की लम्बी कतारे लग जाती है जिससे दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है इतना ही नही अब विद्युत ट्रेन ट्रैक बनने से वंहा से तमाम ट्रेने गुजरने लगी है जिसकी वजह से बार बार रेलवे फाटक बंद हो जाता है और लोग अपनी जान दाव पर लगाकर रेलवे ट्रैक पार करने लगते है जिससे वंहा हमेशा दुर्घटना की आंशका रहती है। इन्ही कारणों के चलते काफी समय से तमाम लोग साप्ताहिक बाजार को पुरानी गल्ला मंडी से इंदिरा गांधी खेल मैदान में स्थानानातंिरत करने की मांग करते आ रहे है। उधर इस मामले में युवा देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगरूप गोल्डी का कहना है कि किच्छा में बाजार लगने की कोई जरूरत नही है समय के अनुसार साप्ताहिक बाजार ख्त्म होना चाहिए। उनका मानना है कि दूसरे प्रांत से आने वाले व्यापारी किच्छा में आकर व्यापार कर राज्य का पैसा बाहर ले जा रहे है जिसका सभी को विरोध करना चाहिए। उन्होने तमाम राजनीतिक, सामाजिक व व्यापारी संगठनों के लोगों से शहर हित में एकजुट होकर साप्ताहिक बाजार को खत्म करने की लडाई में सहयोग देने की मांग की है। प्रतिमा प्रतीकात्मक फोटो

Ad
To Top