उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग[email protected]_ यहां हुआ बड़ा सड़क हादसा 8 लोगों की मौत,आधा दर्जन घायल, लोहे की पाइपों की चपेट में आकर हुआ यह दर्दनाक हादसा।
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक पलटने से दबकर 8 लोगों की मौत हुई है। घटना जलालगढ़ के सीमा काली मंदिर के पास की है। फिलहाल मलबा हटा कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के फोरलेन एनएच-57 पर पाइप से लदा ट्रक पलटा। ट्रक पर सवार लगभग एक दर्जन लोग थे, जिसमें 8 लोगों की घटना में मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, शव को अपने कब्जे में लिया।


पुलिस के अनुसार ट्रक पलटते ही लोहे के पानी के पाइपों के नीचे सभी मजदूर दब गये, जिससे उनकी मौत हो गई। आरंभिक जानकारी के अनुसार सभी मजदूर राजस्थान के रहने वाले थे। ट्रक अगरतला से जम्मू कश्मीर जा रहा था। चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ, ऐसा कहा जा रहा है। ट्रक में बोरबेल का सामान लदा हुआ था
इस घटना में आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं, . मौके पर जेसीबी से ट्रक को उठाया गया है। दबे हुए मजदूरों को निकाला जा रहा है। मौके से दर्दनाक तस्वीरें सामने आयी हैं। घटना की सूचना मिलते ही जलालगढ व कसबा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। लोगों की काफी भीड़ जुट गयी है. पाइप के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला जा रहा है।
स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं, ट्रक ड्राइवर घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
मृतकों की पहचान ईश्वर लाल, वाशु लाल, कांति लाला, काबा राम, मणि लाला, हरीश, दुष्यंत और एक मजदूर की पहचान नहीं हो पाई है. ये सभी उदयपुर के खैरवाड़ा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि जलालगढ़ के दर्जिया बाड़ी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गई. ट्रक पलटने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहंचे तो देखा कई मजदूर पाइप के नीचे दबे हुए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और खुद जेसीबी मंगा कर मजदूरों को निकालने की कोशिश करने लगे
