उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग[email protected]_ यहां वन विभाग ने लगाया पिंजड़ा, मादा गुलदार हुई कैद,ग्राम वासियों ने ली राहत की सांस,नैनीताल की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट भी The Pioneer की पढ़ें Lawyers advocate for wearing Pahadi Topi in HC
ऋषिकेश : भय का कारण बनी गुलदार आखिरकार बन विभाग के लगाए गए पिंजरे में जा फंसी हरिपुर कलां में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क कर्मियों ने मादा गुलदार को कोर जोन के समीप ले जाकर उसे छोड़ दिया इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है
घटना शुक्रवार सुबह पार्क क्षेत्र से सटे हरिपुरकला में एक मादा गुलदार पिंजरे में कैद हो गयी.।

THE pioneer यह खबर भी पढ़ें नैनीताल उच्च न्यायालय न्यायालय में पहाड़ी टोपी कि एक बार फिर झलक देखने को मिली जब
https://www.pioneeredge.in/lawyers-advocate-for-wearing-pahadi-topi-in-hc/

गौरतलब है कि राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज से सटे हरिपुरकालां, रायवाला, खंडगांव, प्रतीत नगर, गौहरीमाफी, ठाकुरपुर, साहबनगर, छिद्दरवाला आदि ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है. रिहायशी क्षेत्रों में गुलदार की आमद से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं. आए दिन गुलदार पालतू कुत्तों और मवेशियों को अपना निवाला बनाता रहता है. अब तक दर्जनों पालतू कुत्तों व मवेशीयों को अपना शिकार बना चूका है. जिसको लेकर हरिपुरकलां की ग्राम प्रधान गीतांजली ज़खमोला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मोतीचूर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गिरी गोस्वामी से मिल कर पिंजरा लगाने की मांग की
सप्ताह पूर्व रेंज अधिकारी महेन्द्र गिरी गोस्वामी द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए हरीपुरकालां में पिंजरा लगवाया गया था. जिसमें शुक्रवार सुबह गुलदार पिंजरे में कैद हो गया. मोतीचूर रेंज के वनक्षेत्राधिकारी महेन्द्र गिरी ने बताया कि पिंजरे में कैद गुलदार मादा थी और उसे पार्क क्षेत्र के बेरीवाड़ा के घने जंगल में छोड़ा गया है. वहीँ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
