उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022
देहरादून कोरोना काल के बाद चार धाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या
आशा के विपरीत बढी है जिसको लेकर के स्थानी लोगों में खासा उत्सव है अब तक जारी आंकड़ों के अनुसार 22 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने चार धाम की यात्रा कर पुण्य लाभ कमाया है इस तरह श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 19 जून शाम तक 782251
आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु-8229 मैं बाबा बदरीनाथ के दर्शन किए हैं वही श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 19 जून शायं तक 744415
(हेलीकॉप्टर से 75734 तीर्थयात्री भी शामिल) शाम चार बजे तक केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु -7424
जबकि-श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 19 जून तक 394397 और शाम 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 5206
श्री यमुनोत्री धाम की बात की जाए तो यहां कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 19 जून तक 303646
आज शायं 4 बजे तक दर्शन हेतु श्रद्धालु- 3906 पहुंचे हैं
19 जून शाम तक श्री बदरीनाथ -केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 1526666 तथा 19 जून शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 698043
19 जून शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2224709
( बाईस लाख चौबीस हजार सात सौ नौ ) श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 19 जून तक – 114540
चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।