नदियों में नहाने के दौरान हो रहे हादसे और उसके बाद चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान के बावजूद भी शव ना मिल पाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है लेकिन यह चुनौती कभी-कभी लंबी भी खिच जाती है और शव ह करके बैराज एवं डाम तक पहुंच जाते हैं ऐसा ही एक शव श्रीनगर बैराज में एक अज्ञात SDRF के दौरान रेस्क्यू किया गया।
शनिवार को पुलिस चौकी चौरास द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि श्रीनगर बैराज में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है जिसे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर राफ्ट के माध्यम से बैराज में गहन सर्चिंग के दौरान SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा एक अज्ञात शव बरामद कर लिया गया जिसे किनारे लाकर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस को सुपर्द कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को शव विच्छेदन गृह भेज दिया।।
श्रीनगर गढ़वाल न्यूज़