उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग-:[email protected] ओवरलोडिंग पर डीएम सख्त, वाहनों में लगे स्पीड गवर्नर, ई रिक्शा के चालकों का भी हो सत्यापन,NH पर विज्ञापन बोर्ड लगे पाए जाने पर हो कार्रवाई,और भी दिए डीएम ने यह आदेश।
जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मैं समस्त व्यवसायिक वाहनों में स्पीड गर्वनर लगाने के आदेश जिला अधिकारी युगल किशोर पंत ने दिए कहा की जिस वाहन में स्पीड गर्वनर नही लगा हो उस पर कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि भार वाहन में सवारी बैठाना, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, रेड लाईट जम्पिंग, फिटनेश, नशे में वाहन चलाना आदि नियमों पर लापरवाही बरतने वाले लोगो पर कार्यवाही हो। उन्होने सीओ आशीष भारद्वाज व एआरटीओ को निर्देश दिये कि हाईवे पर एनएचएआई के प्रयोग होने वाले ऐम्बुलेंस की समय-समय पर निरीक्षण करें कि उसमें मानक के अनुरूप सुविधा है या नही, उन्होंने कहा कि एनएचएआई के मानक के अनुसार अवैध कट को तत्काल बन्द कराये । श्री पंत में जनपद में ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित कर ब्लैक स्पाॅट पर दुर्घटना पर अंकुश लगाये। उन्होने रात्रि में होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर रात्रि में सिडकुल में कार्यरत श्रमिक, टैक्टर, ट्राॅली आदि पर रिफ्लेक्टर लगाना सुनिश्चित करें।
उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पैच वर्कों के माध्यम से सड़को के गड्ढों को भरने का कार्य शीघ्रता से किया जाऐ। उन्होने नगर निकायों द्वारा आन्तरिक मार्गों में लाईटों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाऐं। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन करते समय चालक व स्वामी का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाऐ। उन्होने कहा कि प्रत्येक रूट के अनुसार ई-रिक्शा पर निर्धारित रंग की पट्टी लगाना सुनिश्चित करें ताकि उनके पट्टी के रंग के आधार पर ई-रिक्शा के रूट की पहचान किया जा सके। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी के ई-रिक्शा चालक द्वारा नियमों का उल्लघंन किया जाऐ तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जाऐ। जिलाधिकारी ने एनएच, पीडब्लूडी, नगर निकाय एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संयुक्त रूप से वृक्षों को चिन्हित कर लें जो तेज हवा व आंधियो में गिरने वाले हो ऐसे वृक्षों को चिन्हित कर उनका कटान करा लें ताकि आपदा में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नेशनल हाईवे पर मात्र मार्ग सम्बन्धित साईन बोर्ड ही लगे किसी भी प्रकार का कोई विज्ञापन का बोर्ड न हो अगर विज्ञापन सम्बन्धी कोई बोर्ड है तो उसे अभियान चलाकर तत्काल हटाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि स्पीड लीमिट आदि साईन बोर्ड आवश्यकतानुसार लगाना सुनिश्चित करें ताकि साईन बोर्ड के अभाव में कोई दुर्घटना न हो। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि एनएचएआई हाईवे पर लगे कैमरे को पुलिस व आपदा विभाग के कन्ट्रोल रूम से शेयर करें। उन्होने कहा कि एनएच पर कैमरे बढ़ाने के निर्देश दिये ताकि हिट एण्ड रन जैसे प्रकरणों में जांच को सुगमता से की जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुऐ कहा कि एनएच, पीडब्लूडी एवं वन विभाग समन्वय बना के कार्य करें ताकि आपदा के समय पेड़ आदि गिरने से अवरूद्ध हुए माार्गों को तत्काल खुलवाया जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण पूर्व मे हटाया जा चुका है वहां पुनः अतिक्रमण न हो और भविष्य में अधिकारी ध्यान रखें की अतिक्रमण होने किसी भी दशा में होने न दिया जाऐ। उन्होने कहा कि रेलवे क्राॅसिंग पर जेब्रा क्राॅसिंग व दुर्घटनाग्रस्त स्थलों पर गति अवरोधक अनिवार्य रूप से बनाई जाये। रुद्रपुर न्यूज़

