Uttarakhand city news
नाबालिग लड़की से छेडखानी मामले में आरोपी गिरफ्तार
बहादराबाद निवासी द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 08 वर्ष के साथ पडोस में ही रहने वाले अनिल निवासी बहादराबाद जिला हरिद्वार द्वारा वादिनी की गैर मौजुदगी में छेडखानी करने के सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर धारा-64(1),65(2) बीएनएस व 3(b)/4,5(m)/6 पोक्सो अधिनियम दर्ज कराया गया था।
SSP हरिद्वार द्वारा नाबालिक से छेडखानी के आरोपी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए निर्देश पर थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी अनिल पुत्र इशक लाल निवासी विलासपुर देवबंद थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ०प्र० को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- अनिल पुत्र भंवर सिंह निवासी बिलासपुर खेडा थाना देबवन्द जिला सहारनपुर
पुलिस टीम
- उ0नि0 अमित नौटियाल-चौकी प्रभारी कस्बा
- कानि0 मुकेश नेगी
- कानि. रणजीत सिंह
- कानि. शाह आलम




