लालकुआं
वन विभाग की गौला गस्ती टीम को मिली शिकायत के बाद की गई कार्रवाई में स्पेशल टास्क फोर्स ने एक वाहन को सीज किया है इस घटना से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया।
वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित क्षेत्र में नदी से उप खनिज निकालकर स्टॉक किया जा रहा है जिस पर गठित गौला रेंज की स्पेशल टीम ने चौड़ाघाट में प्रतिवंधित क्षेत्र में रेत स्टाक करते हुए वाहन सं०एच आर 38 जे 8515 गौला रजिस्ट्रेशन न० एल एल 6862 की शिनाख्त की गई।जो उक्त तिथि मेंं स्पेशल टीम को देखते ही रेत गिराकर भाग गया,जिसे 10-01-2021 को पुनः उक्त स्थल पर रेत का स्टाक करने के प्रयास में , आज पकड़ लिया।
वनक्षेत्राधिकारी गौला आर पी जोशी के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने मौके से लगभग 100कुन्तल रेत बरामद किया तथा वाहन को सीज कर दिया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी गौला ने बताया कि अवैध खनन ,अवैध पातन ,आदि वन अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, टीम में प्रमोद विष्ट ,,पान सिंह, नीरज रावत, लालित विष्ट,वन आरक्षी एवं हेम जोशी वनदरोगा आदि शामिल रहे।