सट्टा पर्ची लगाकर जुआ खिलवाते हुए एक गिरफ्तार।
टनकपुर
आईपीएल के बीच इस समय सट्टा लगाने का प्रचलन जोर पकड़ने लगा है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
टनकपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के बीच एक व्यक्ति सट्टा लगा रहा है जिस पर पुलिस ने गुड्डू अहमद पुत्र रईस हसन, उम्र 42 वर्ष, निवासी नई बस्ती, वार्ड नंबर 5, टनकपुर, को सट्टे की पर्चिया लगाकर जुआ खिलवाते हुए गिरफ्तार किया । पुलिस ने मौके से सट्टा पर्ची, पेन एवं 2350/ रू0 नगद बरामद किये पुलिस ने धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसका चालान कर दिया।पुलिस टीम मे सिपाही अजय कुमार अमित चौधरी थे।




