उत्तराखण्ड

Breaking–: संपत्ति बनी मौत का कारण, बेटी दिवस पर वृद्धा का गला घोटा, बेटा बहू गिरफ्तार ।।

संपत्ति के लिए बेटे ने पत्नी के साथ मिल कर मां को ही मार डाला

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मंगलवार को इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 25 जनवरी को सुबह 10 बजे नवरत्न नामक व्यक्ति, जो बनारस (उत्‍तर प्रदेश) में रहते हैं, ने फोन किया था। उन्‍होंने बताया था कि उसके साले जयवीर ने उन्हें बताया कि उसकी सास सरोज देवी की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है।
नवरत्‍न ने बताया कि सास, बहु व बेटे में अकसर झगड़ा होता रहता था, इसलिए शक है कि कहीं उनके साले ने उनकी सास की हत्या न कर दी हो। वह शव का अंतिम संस्कार करने वाले है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से महिला की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई। स्थानीय लोगों ने भी बुजुर्ग की हत्या उसके बेटे जयवीर व बहु सोनम द्वारा किए जाने का शक जताया गया।
जयवीर और उसकी पत्नी सोनम को चौकी नालापानी लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में जयवीर ने बताया कि उसकी माता संपत्ति को लेकर आए दिन लड़ाई झगड़ा करती थी। दोनों को संपत्ति से बेदखल करना चाहती थी। ऐसे में दोनों ने मिलकर सोमवार सुबह करीब एक बजे अपनी माताजी का गला दबाकर हत्या कर दी।

Ad Ad
To Top