उत्तराखण्ड

Breaking –:वांछित चल रहा गौ तस्कर के घर से लकड़ी बरामद,पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई,एक गिरफ्तार ।।

हल्द्वानी
वनभूलपुरा पुलिस ने वांछित चल रहे गौ तस्कर के जो अपने घर में लकड़ी का भंडारण कर रहा था के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर जब उसके घर में छापामारी की तो पुलिस को अवैध रूप से घर में रखी हुई सागौन की लकड़ी बरामद हुई पुलिस ने घर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया जबकि वांछित चल रहा है युवक मौके का फायदा उठाकर भनक लगते ही फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना वनभुलपुरा में नियुक्त उ0नि0 कृपाल सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना दी कि वांछित गौ-तस्कर जफर कुरैशी, रफीक कुरैशी के घर इन्द्रानगर छोटी रोड़ चैनल गेट के पास अवैध कीमती लकड़ी को वन से चोरी कर भण्डारन कर रखा है,। जिस पर पुलिस ने तत्काल वन विभाग को सूचित कर संयुक्त टीम गठित कर घर पर छापा मारा, जहां छापामारी में घर के दुमंजिले व छत पर सागोन के 123 चिरी हुई लकड़ी बरामद की गयी।
मोके से एक व्यक्ति निवासी इन्द्रानगर बनभुलपुरा को गिरफ्तार किया गया तथा गौ-तस्कर ज़फ़र कुरैशी भनक लगने पर फरार हो गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है
पुलिस टीम में उ0नि0 कॄपाल सिंह,प्रवीन सिंह क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र आर्य समिलित थे ।

Ad Ad
To Top