देहरादून
वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा व प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य के 25 वन कर्मचारियों को वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के समापन के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा ।
पूरे राज्य में 1 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिस में उत्कृष्ट कार्य करने पर वन कर्मचारियों को वर्चुअल माध्यम से सम्मानित किया जाएगा ।
जिसने अल्मोड़ा रेंज के भुवनलाल टम्टा वन दरोगा को वन्य जीव संरक्षण लेपर्ड,सांप, व बंदरों के सफल रेस्क्यू कार्य में सराहनीय कार्य करने पर आज उन्हें सम्मानित किया जाएगा, जबकि जिम कार्बेट नेशनल पार्क से सटे तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बैलपड़ाब रेंज में तैनात वन क्षेत्राधिकारी संतोष पंत को कई गुलदारो को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ने का सराहनीय कार्य करने पर वे सम्मानित होंगे। वही तराई पश्चिमी वन प्रभाग के पूरन गोस्वामी संविदा कर्मचारी को मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम तथा कैमरा ट्रैप एवं तकनीकी कारणों के चलते तथा उत्तरकाशी वन प्रभाग के रैपिड रिस्पांस टीम के तहत मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने साथ ही अमित कुमार वन आरक्षी द्वारा वन्यजीव प्रबंधन व मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने में सराहनीय कार्य करने पर तथा श्रीमती आरती मैठानी वन क्षेत्राधिकारी गोपेश्वर रेंज केदारनाथ वन्य जीव सुरक्षा एवं वन्य जीव अपराधों पर नियंत्रण एवं उल्लेखनीय कार्य करने के अलावा दुर्गम क्षेत्रों में लंबी दूरी गश्त, पर्यटन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित करने पर सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा विक्रम गवाडी वन दरोगा ऊखीमठ केदारनाथ द्वारा विषम भौगोलिक परिस्थितियों में केदारनाथ चौकी निर्माण कार्य एवं उसकी सुरक्षा के अलावा अमन सैनी वन दरोगा रुड़की रेंज के अंतर्गत गी शहीदपुर ग्राम में निरंतर 2 माह से मानव गुलदार संघर्ष के निस्तारण में अहम भूमिका निभाने तथा रेस्क्यू किए गए गुलदार को उत्तराखंड राज्य में प्रथम बार रेडियो कॉलर किए जाने पर वे भी आज सम्मानित होंगे, साथ ही नरेंद्र सैनी वन आरक्षी रुड़की रेंज में मानव गुलदार संघर्ष के चलते रेस्क्यू किए गए गुलदार का उत्तराखंड राज्य में प्रथम बार रेडियो कॉलर किये जाने की पर उन्हें सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा विपिन कुमार वन आरक्षी हरिद्वार रेंज को ग्रामीण क्षेत्र में जंगली हाथियों द्वारा फसल क्षति रोकने में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही सुदर्शन सिंह संविदा कर्मी मालसी रेंज देहरादून को quick response team के सदस्य के रूप में देहरादून शहर के अंतर्गत घायल पशु पक्षियों तथा हिंसक वन्यजीवों पर तुरंत रेस्क्यू करने में सराहनीय कार्य करने पर तथा जितेंद्र सिंह बिष्ट क्विक रिस्पांस टीम के सदस्य के रूप में देहरादून शहर के अंतर्गत पशु पक्षियों के साथ रेस्क्यू करना तथा रवि जोशी रेस्क्यू टीम प्रभारी वन मुख्यालय देहरादून जनता की शिकायत के नगर क्षेत्र में हिंसक वन्य प्राणी को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ना के अलावा विनोद कुमार पवार मुख्य व्यक्तित्व अधिकारी प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव उत्तराखंड राष्ट्रीय वन्यजीव सलाहकार बोर्ड व अन्य अभिकारणों को भेजे जाने वाले प्रस्तावों को तैयार करने के अलावा
ललित कुमार कनिष्ठ सहायक राजकीय सूचनाओं के संकलन और वह निस्तारण,श्रीमती प्रियंका वन आरक्षी द्वारा वन्य जीव प्रबंधन व राजकीय सूचनाओं के संकलन मैं सराहनीय कार्य, के अलावा विजय कुमार सैनी वनक्षेत्रा अधिकारी हरिद्वार द्वारा हरिद्वार के समीप स्थित बस्ती को हाथियों से बचाने तथा मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने पर सराहनीय कार्य,तथा सराहनीय कार्य के अलावा अनुराग शर्मा वन क्षेत्राधिकारी चिल्ला वाली रेंज राजाजी टाइगर के द्वारा चिल्ला वाली रेंज में वर्ष 2019-20 में वन्य प्राणियों हेतु पानी के प्रबंधन हेतु नई वाटर बॉडी बनाने में विशेष योगदान लेकर मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकना, साथ-साथ शहजाद सुरक्षा प्रहरी ईडीसी हजारा ग्रांड वेरी वार्ड रेंज अवैध पातन के कई केस पकड़वाने तथा अमीर हमजा महावत चीला रेंज राजाजी टाइगर द्वारा हाथी को जंगल से पकड़ने तथा उसे प्रशिक्षित करने में सराहनीय कार्य करने के अलावा आनंद आउट कर्मी रवासन राजाजी टाइगर के मीठावाली वन विश्राम भवन का सुव्यवस्थित रखरखाव के अलावा दो तीन बार हाथी तथा एक बार भालू से भी नजदीकी आमना सामना होने पर साहस का परिचय देकर विभागीय कार्यों को अंजाम देने पर सम्मानित किया जाएगा । साथ-साथ मोहम्मद आजम आउट सोर्स चालक राजाजी टाइगर रिजर्व पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ वन्यजीवों को सफल रेस्क्यू करने में अहम योगदान कार्य तथा संजय शर्मा वन आरक्षी एवं प्रमोद गुनसोला तथा नरेंद्र सिंह नेगी को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा ।




