रामनगर
सड़कों पर गुजर रहे वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग लोगों में जन जागरूकता अभियान चलाकर सतर्क कर रहा है अक्सर सड़कों पर टहल रहे वन्यजीव कहीं दुर्घटना का शिकार ना हो उसके लिए भी वन विभाग ने पहल की है ।
बीती रात्रि हल्द्वानी कोसी बैराज बाईपास पुल के पास आराम से वनराज टहलते हुए एक जंगल से दूसरे जंगल की ओर निकल गए, तेज गति से निकल रहे वाहनों चालकों ने जब यह देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ियों की स्पीड कम की और बाघ का दीदार करते हुए उन्होंने दुर्लभ तस्वीरें भी खींची ।
यह घटना सोमवार की रात 9 बजे की है जहां पुल पर बाघ नजर आने से गाडियों के पहिए थम गए और उन्होंने आराम से बाघ को सड़क पार करने दिया जिसकी तस्वीर अनेक वाहन चालकों ने अपने कैमरे मे कैद की।उधर वन विभाग ने स्थानीय लोगों से पैदल पुल पार करते समय बेहद सतर्क रहने की अपील की ।




