उत्तराखण्ड

breaking–: लोक आस्था के महापर्व छठ की सरकारी छुट्टी के लिए विधायक राजेश शुक्ला ने की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात, मुख्यमंत्री ने छुट्टी के लिए दिया आश्वासन ।

किच्छा।

लोक आस्था के महापर्व छठ की सरकारी छुट्टी के लिए विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं मुख्य सचिव से दूरभाष पर वार्ता की। वार्ता के दौरान सीएम रावत एवं मुख्य सचिव ने आगामी 20 नवंबर को सरकारी अवकाश घोषित करने का आश्वासन भी दिया है।
पूर्वांचल समाज के महापर्व छठ पूजा की सरकारी छुट्टी पिछले कई वर्षों से लगातार की जा रही है। इस वर्ष भी छठ पर सरकारी अवकाश के लिए किसी प्रकार की सूचना ना होने पर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं मुख्य सचिव ओमप्रकाश से दूरभाष पर वार्ता की। विधायक शुक्ला ने कहा कि पूर्वांचल समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य में छठ पूजा के अवसर पर सरकारी अवकाश होना जरूरी है, इसको ध्यान में रखते हुए 20 नवंबर को सरकारी अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। उनकी इस मांग पर मुख्यमंत्री रावत एवं मुख्य सचिव ने उन्हें आश्वासन देते हुए जल्द ही सरकारी अवकाश की घोषणा करने की बात कही है।

Ad Ad
To Top