उत्तराखण्ड

Breaking –:रेलवे सुरक्षा बल ने किया शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की माता को शॉल ओढ़ा कर किया सम्मानित , लेखिका एवं साहित्यकार भी रही उपस्थित ।

लालकुआं
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मुख्यालय द्वारा 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे शहीदों के परिजनों को सम्मान कार्यक्रम के तहत आज प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम रणदीप कुमार अपने अन्य स्टाफ एवं साहित्य जगत की लेखिका श्रीमति आशा शैली के साथ 9th पैरा स्पेशल फोर्स के कमांडो शहीद लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी के निवास स्थान पर जाकर शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि दी।इस दौरान श्री कुमार ने शहीद की माता श्रीमती राधिका देवी तथा बड़े भाई शंभू नाथ गोस्वामी से शिष्टाचार भेंट की एवं परिवार का हालचाल जाना इस दौरान उन्होंने उनकी माता श्रीमती राधिका देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(मथुरा) फिर पहुंचे प्रेमानंद महाराज के पास अनुष्का और कोहली ।।

शहीद गोस्वामी के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज इन बलिदानी वीरो की बदौलत ही देश की सीमाएं सुरक्षित है तथा देश व समाज पर उनका कर्ज हमेशा चढ़ा रहेगा, देश को ऐसे बलिदानी परिवार पर गर्व है | इस दौरान लेखिका एवं साहित्यकार श्रीमती आशा शैली ने भी शहीद परिवार पर गर्व होने की बात कही।
गौरतलब है कि शहीद गोस्वामी उस टीम का हिस्सा थे जिन्होने कश्मीर घाटी मे 11 दिनो मे लश्कर के 10 आतंकियो को ठिकाने लगाया था, अपने दो साथियो की जान बचाने के दौरान 02 सितंबर 2015 को शहीद हो गए थे | जिन्हे मरणोपरांत सर्वोच्च बहदुरी पुरस्कार अशोक चक्र से नवाजा गया था |

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड में कोहरे से रुकेगी रफ्तार. बढ़ेगी ठंड ।।
Ad Ad
To Top