अन्य

Breaking–:राज्य में कोरोना के आज 606 नए मरीज आंकड़ा बढ़कर के हुआ 57648 ।

देहरादून

उत्तराखंड में आज 606 में पॉजिटिव केस मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 57648 हो गया है जबकि आज छह लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज 665 जॉब रिकवर हुए हैं जबकि आज तक 5538 के वर्तमान समय में विभिन्न कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहे हैं इस तरह आज अल्मोड़ा में 27 बागेश्वर में 14 चमोली में 16 तथा चंपावत में 15 तथा देहरादून राज की राजधानी में सबसे अधिक 165 संक्रमित मरीज मिले हैं इसके अलावा 117 लोग हरिद्वार तथा नैनीताल में 94 लोगों में या संक्रमण पाया गया है साथ ही 48 लोग पौड़ी गढ़वाल तथा पिथौरागढ़ में 13 लोगों को कोरोना रिपोर्ट हुआ है इसके अलावा 19 रुद्रप्रयाग तथा टिहरी गढ़वाल में 22 एवं 25 लोग उधम सिंह नगर में संक्रमित पाए गए हैं 31 उत्तरकाशी में पॉजिटिव केस मिलने के साथ राज्य में यह आंकड़ा कई दिनों के बाद बड़ा है तथा 606 पॉजिटिव केस आज राज्य भर में पाए गए

Ad
To Top
-->