उत्तरकाशी

Breaking –:यहां हुआ सड़क हादसा, आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत।।

सतपुली।
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं रविवार को कठुली अमोठा मोटर मार्ग हुई एक ऑल्टो कार दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए कोटद्वार रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 10 बजे एक आल्टो कार कठुली से अमोठा ओर आ रही थी। इसी दौरान जैसे ही कार पाडियाधार के पास पहुंची कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरी इस हादसे में कार सवार
नाव जैरल निवासी मनोज पसबोला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर आसपास लोग मौके पर पहुुँचे ओर बचाव कार्य किया।हादसे में चिंतामणी ग्रामीणो ने उपचार के लिए तुरन्त कोटद्वार भिजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

Ad
To Top
-->