किच्छा,
जनपद के वरिष्ठ पुलिए अधीक्षक के निर्देश पर वांछित आरोपियों की धरपकड के लिए लिए चलाये जो रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस ने पिछले कई वर्षो से वांछित चल रहे एक आरोपी को धर दबोचा। जिसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय भेज दिया। उक्त जानकारी देते हुए कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि वर्ष 2013 में कोतवाली में ग्राम कंदला थाना रामनगर जनपद नैनीताल निवासी बल्देव उर्फ देवी पुत्र स्व0 सूरत सिंह पर दुराचार का मामला दर्ज हुआ था, इसके बाद से वह जमानत पर चल रहा था। उन्होने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्धारा आरोपी के विरूद्ध गैर जमानती वांरट जारी किया गया था। बीते दिवस लालपुर चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद व का0 राजकुमार ने सूत्रो से मिली जानकारी के बाद वांछित चल रहे आरोपी बल्देव को पीरूमदारा रामनगर बाजार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए आरोपी को विभिन्न धराओं में निरूद्ध कर न्यायालय भेज दिया।