उत्तराखण्ड

Breaking–: मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 37 विकास योजनाओं की जिलाधिकारी सविन बंसल ने की समीक्षा,बिन्दुखत्ता में शहीद मोहननाथ गोस्वामी के नाम पर मिनी स्टेडियम निर्माण पर भी हुई प्रगति।

हल्द्वानी
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने जनपद में की गयी मुख्यमंत्री घोषणाओं की कैम्प कार्यालय में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये गहन समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी सीएम घोषणाऐं कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें गति लाकर पूर्ण करें तथा जो घोषणाऐं अभी भी जनपद स्तर पर लम्बित हैं उनका शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें।


सीएम घोषणा के अन्तर्गत जल संस्थान की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता जल संस्थान एएस अंसारी ने बताया कि रामनगर में 15 हैण्डपम्प लगाये जाये जाने तथा मालधनचैड़ पम्पिंग स्टेशन-2 पर नलकूप निर्माण व ओर हैड टैंक मरम्मत कार्य हेतु शासन से धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। श्री बंसल ने टैण्डरिंग कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कोश्याकुटौली में मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण घोषणा की समीक्षा के दौरान सचिव प्राधिकरण ने बातया कि पार्किंग निर्माण हेतु टैण्डर हो चुका है तथा वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है, कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने सीएम घोषणा के अन्तर्गत नैनीताल में मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण हेतु शीघ्र डीपीआर तैयार करने के निर्देश पर्यटन तथा केएमवीएन को दिए। उन्होंने बिन्दुखत्ता में शहीद मोहननाथ गोस्वामी के नाम पर मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु वन विभाग के नोडल स्तर से प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर भेजने के निर्देश दिए। डाॅ.सुशीला तिवारी चिकित्सालय के सामने सड़क चौड़ीकरण, पार्किंग एवं सड़क सौन्दर्यीकरण कार्य सीएम घोषणा है, मुख्य मार्ग एवं चिकित्सालय आरक्षित वन भूमि में आता है वन भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव मेडिकल काॅलेज द्वारा शासन को भेजा गया है। सड़क चौड़ीकरण हेतु अनापत्ति प्रदान कर दी गयी है तथा कार पार्किंग हेतु अवशेष भूमि का वन भूमि प्रस्ताव ऑनलाइन किया जा रहा है। वाॅक-वे के पास पुलिया को ऊॅचा करने का कार्य व कैनरा बैंक के पास क्राॅस ड्रेनेज कार्य की डीपीआर 8 अक्टूबर तक तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मण्डी से तीनपान मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता लोनिवि को आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी ने बताया कि जनपद में माननीय मुख्यमंत्री की 37 घोषणाओं को मूर्त रूप देने हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा कार्य किया जा रहा श्री बंसल ने लोनिवि, राजस्व, शहरी विकास, उद्यान, जल निगम, नलकूप आदि विभागों से सम्बन्धित सीएम घोषणाओं की विस्तार से समीक्षा की तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगापांगी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि रणजीत सिंह रावत, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान एएस अंसारी, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया आदि उपस्थित थे।

Ad Ad
To Top