उत्तराखण्ड

breaking –:मंडुवा एवं झंगोरा पहाड़ों में किसान की आय का बनेगा मुख्य स्रोत, बढ़ रही है पैदावार, खुलने लगे हैं क्रय केंद्र, 22 केंद्रो पर होगी इस जनपद में खरीद ।

पिथौरागढ़

अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल ने अवगत कराया कि स्टेट मिलेट मिशन योजना 2020-21 के तहत सीधे किसानों से मंडुवा एवं झंगोरा की खरीद जनपद की सहकारी संस्थाओं के माध्यम से कर किसानों को उसका उचित मूल्य दिया जायेगा। जनपद पिथौरागढ़ में मंडुवा एवं झंगोर की खरीद हेतु 22 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जनपद के अन्तर्गत बहुदेशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति लि. लोधियागैर, बिषाड़, बास्तेडूगंरा, क्वीटी, नाचनी, बुंगाबोरा, डीडीहाट, कनालीछीना, आणागांव, बौनदुग्तु, बलुवाकोट, मूनाकोट, सातशिलिंग, महरखोला, खिरमाण्डे, चहज, औलीगांव, चिटगल, चौरपाल, गंगोलीहाट, कांडे एवं बेरीनाग, में क्रय केन्द्र बनाये हैं। उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि. देहरादून द्वारा मंडुवा एवं झंगोर की दर निर्धारित की गई है। जनपद के इन क्रय केन्द्रों पर सहकारी समितियां, किसानों से 2000.00(दो हजार रू.) प्रति कुन्तल की दर से मंडुवा तथा 2500.00 (दो हजार पांच सौ रुपये) प्रति कुन्तल की दर से झंगोर क्रय करेगी। सहकारी समिति के इन क्रय केन्द्रों पर 01 अक्टूबर, 2020 से 30 नवम्बर, 2020 तक खरीद कार्य किया जायेगा।

Ad Ad
To Top