बाघिन के हमले मे महिला घायल हायर सेंटर रेफर CTR की घटना, वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र में घास लेने गई थी महिला ।
रामनगर –
जिम कार्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज में मादा बाघिन के हमले से जंगल को घास लेने गई एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई आमडंडा खत्ता क्षेत्र में हुई इस घटना से वहां निवास कर रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल महिला को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए रामनगर चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर महिला को हल्द्वानी स्थित हायर सेंटर पर रैफर कर दिया।

वन क्षेत्राधिकारी बिजरानी राजकुमार ने टेलीफोनिक वार्ता में बताया कि
जिम कार्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज आम डंडा खत्ता निवासी राधा देवी पत्नी सुमेर सिंह उम्र 29 वर्ष हर रोज की तरह घास लेने गयीं थीं वहीं घात लगाये बैठी बाघिन ने राधा पर हमला कर दिया। चीख पुकार के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बाघिन से जबरदस्त संघर्ष कर रही महिला को बचाया तथा महिलाओं की बहादुरी देख बाघिन घायल राधा देवी को छोड़कर जंगल मे ओझल हो गई। हमले में घायल महिलाओं को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राधा देवी को हायर सेंटर रैफर किया गया। बिजरानी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजकुमार ने बताया कि बीते लंबे समय से इस क्षेत्र में बाघिन की दस्तक है जिसको लेकर सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों से जंगल की ओर जाने को बार बार मना किया गया था बार-बार मना करने के बावजूद भी ग्रामीण पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे हैं जिससे वन्यजीव के विचरण में विघ्न पड़ रहा है और वह हमला कर रहे हैं उन्होंने सभी क्षेत्र के लोगों से तथा गांव वालों से अपील करते हुए कहा कि वह जंगल में किसी भी सूरत में ना जाएं क्योंकि बाघिन की आमद क्षेत्र में बनी हुई है।




