8 हेक्टियर जमीन में उगायी गयी अवैध भांग की खेती को किया गया नष्ट, थाना लोहाघाट, राजस्व एवं NCB की संयुक्त कार्यवाही
चंपावत
लोहाघाट के ग्राम बलाई व खूना बोरा के स्थानीय लोगों द्वारा भांग की खेती करने का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस,राजस्व विभाग एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा चलाए गए अभियान के तहत 8 हेक्टेयर क्षेत्र मे बोई गई भांग की फसल को नष्ट किया गया इस दौरान संयुक्त टीम ने गांव वासियों को कड़ी चेतावनी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहाघाट पुलिस ने देहरादून से भांग विनिष्टीकरण हेतु जनपद में आयी नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की टीम एवं राजस्व पुलिस टीम के साथ अभियान चलाकर 8 हेक्टियर जमीन पर अवैध रूप से उगायी गयी भांग की खेती को नष्ट किया ।
साथ ही क्षेत्र वासियो को भांग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे मे जागरूक करते हुए सभी को हिदायत की गयी है कि कोई भी व्यक्ति भाँग की खेती करते हुये पाया गया तो उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
अभियान दल में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह मनराल,सिपाही सुभाष पांडे, महिमा कथायत,अजय सिंह, होमगार्ड कुंवर सिंह के अलावा नारकोटिक्स कन्ट्रोल टीम के0 मिश्रा, (I.O) एस0के0 पाण्डेय (J.I.O) सुनील कुमार (J.I.O) अजय कुमार, आरक्षी, वरेन्द्र सिंह चालक
राजस्व टीम- वीरेंद्र कुमार वर्मा राजस्व उपनिरीक्षक आदि उपस्थित थे




