उत्तराखण्ड

Breaking –:फड़ लगाकर जुआ खेल रहे चार लोगों को लालकुआँ पुलिस ने किया गिरफ्तार, रुपए बरामद ।

लालकुआं

दीपावली से पूर्व लालकुआं पुलिस फड़ लगाकर जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई है मुखबिर की सूचना के बाद
स्थानीय पुलिस ने वी.आई.पी. गेट के पास फड लगाकर जुआ खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस ने जुआ की फड़ से 4350 नगद बरामद किया जब चारों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से अतिरिक्त 4 एंड्राइड मोबाइल फोन एवं 2360 नगद बरामद किए गये।
पुलिस ने उन चारों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर चालान किया पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहतास सिंह,उप निरीक्षक संजय बृजलाल,आरक्षी सुरेंद्र सिंह,तरुण मेहता, गंगा सिंह,सुरेंद्र प्रसाद आदि थे।

Ad Ad
To Top