अवैध लकड़ी सहित पिकप व मोटर बाइक जब्त।
कालाढूंगी।
वन विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भी वन तस्करों के हौसले अभी भी बुलंद है वन कर्मियों को चुनौती देते हुए लकड़ी तस्करों ने खैर की लकड़ी ले जाने का प्रयास किया जिसे वन विभाग की टीम ने नाकाम कर दिया ।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर टीम में बीते रात्रि ग्राम संतोष पुर के पास एक वाहन पिकअप संख्या यू, के,04ए,3023,से अवैध खैर ,व मोटरसाइकिल संख्या यू, के,18ए,7223 भी वरामद,की।पकड़ी गई लकड़ी को जब्त कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है।
वन विभाग की टीम को पिकप से खैर के 40 नग बरामद हुए इस दौरान चालक रात्रि में अंधरे का फायदा उठा कर फरार हो गया,फरार युवक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विभाग युवक को तलाश कर रहा है पकड़ी गई लकड़ी की कीमत करीब 1 लाख रूपया बताई जा रही है ।