उत्तराखण्ड

breaking–: नशे की जरूरत पूरी करने के लिए कर डाला इतना बड़ा कांड, 4 लोग गिरफ्तार ।

किच्छा, सुरजीत कामरा
कोतवाली पुलिस ने कार चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियो को मय चोरी की कार के गिरफ्तार करते हुए उनके विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। विदित हो कि बीती 20 अक्टूबर को किच्छा की बलवंत कॉलोनी निवासी डा0 सुनीता हांग पत्नी स्व0 एसएफ हांग ने कोतवाली में तहरीर दी थी जिसमें कहा गया था कि प्रातः लगभग 5 बजे अज्ञात चोरों ने उनकी मारूति कार चुरा ली है उन्होने चोरी गई कार की जल्द तलाश कर कार्यवाही का मांग की थी। उक्त मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि चोरी की कार की तलाश के लिए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही की गई इस दौरान मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस टीम में शामिल कोतवाल उमेश मलिक, कलकत्ता चौकी प्रभारी चेतन रावत, उ0नि0 हेम चन्द, का0 यतेन्द्र रावत, सुबेध रात, पंकज बिनवाल, शंकर सिंह, खीम सिंह ने प्राग फार्म के समीप बेनी नदी से पहले चोरी की ही कार में बैठे चार लोगों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान चोरो ने अपना नाम उत्तम उर्फ गोलू मिश्रा पुत्र रामकृष्ण मिश्रा निवासी बलवंत कॉलोनी किच्छा, सुनील पुत्र भीमसेन निवासी आवास विकास किच्छा, चेतन कोरगां पुत्र दरबान कोरंगा निवासी नजीमाबाद किच्छा व निखिल गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता निवासी पंजाबी कॉलोनी बताया। बताया जाता है कि पकडे गए चोरो ने नशे की लत लग जाने के कारण पैसों की जरूरत के लिए कार चोरी की घटना कों अंजाम दिया गया जबकि कार बेचने से पहले ही चोर पुलिस के हत्थे चढ गए। पुलिस ने चारों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में निरूद्ध कर न्यायालय भेजे दिया ।

Ad Ad
To Top