उत्तराखण्ड

Breaking –:दो शावकों की मां हो रही है खूंखार, दो वन कर्मचारियों के बाद आज जंगल में घास लेने गई दो महिलाओं पर किया हमला,(CTR)की घटना

रामनगर।

रामनगर
दो वन कर्मचारियों को घायल करने वाली दो शावकों के साथ आक्रमक होकर घूम रही बाघिन ने आज जंगल में घास काटने गई दो महिलाओं पर हमला कर दिया जिससे दोनों महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई घटना की सूचना के बाद पहुंचे वन कर्मचारी एवं स्थानीय लोगों ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ग्राम चोर पानी निवासी 52 वर्षीय भारती देवी व 55 वर्षीय आशा देवी जंगल में अपने पालतू पशुओं के लिए घास काटने गई हुई थी इसी बीच कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के चोर पानी स्रोत पर घात लगाए बैठी मादा बाघिन ने दोनों महिलाओं पर अचानक हमला बोल दिया महिलाओं के शोर मचाने पर यह बाघिन मैं किसी तरह से छोड़ा इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है ।
जिम कार्बेट नेशनल पार्क के वार्डन रमाकांत तिवारी ने बताया कि इससे पूर्व भी उपरोक्त बाघिन ने क्षेत्र में कार्य के दौरान दो वन कर्मियों को भी घायल किया था तब से कार्बेट प्रशासन की टीम उसके हर मूवमेंट पर नजर रखे हुए थे यहां तक कैमरा ट्रैप लगाने के बाद उसकी हर गतिविधियों को watch किया जा रहा था लेकिन तमाम चेतावनी के बाद उपरोक्त महिलाएं उस क्षेत्र में चली गई जिससे यह घटना हुई श्री तिवारी ने बताया कि 2 बच्चों की मां बाघिन लगातार मूवमेंट में है तथा सभी लोगों को वहां ना जाने के लिए सतर्क किया जा रहा है तथा वन कर्मचारी भी लगातार गश्त कर रहे हैं उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वह बाघिन के मूवमेंट वाले क्षेत्र में बिल्कुल भी ना जाए जिससे कोई हादसा की स्थिति ना उत्पन्न हो सके।
उन्होंने कहा कि घटना में घायल महिलाओं के इलाज के लिए विभागीय नियमानुसार सहायता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) ब्लैकमेल कर रहा था शिक्षक, शिक्षिका ने कराया मामला दर्ज।।
Ad Ad
To Top