रुद्रपुर
उत्तराखंड में Red Coral kukri Snake जो कि एक दुर्लभ प्रजाति का सांप है इस सांप के मिलने से वन विभाग काफी उत्साहित है वन विभाग का मानना है कि इस प्रजाति के सांप के मिलने से पर्यावरण के अच्छे संकेत मिल रहे हैं।

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के दिनेशपुर के ग्राम जगदीशपुर में त्रिलोक मिस्त्री के घर पर एक सांप मिलने की सूचना मिली। जिस पर तराई केंद्रीय वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी डा अभिलाषा सिह के निर्देश पर सांप रेस्क्यू टीम को जगदीशपुर मे त्रिलोक मिस्त्री के यहां भेजा गया जहां सांप टीम ने Red Coral kukri Snake जो कि एक दुर्लभ प्रजाति का सांप है का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया जिसकी लंबाई 95 सेंटीमीटर पाई गई दुर्लभ प्रजाति का यह सांप तराई क्षेत्र में पाया जाता है काफी समय बाद इस दुर्लभ प्रजाति के सांप का तराई केंद्रीय वन प्रभाग के क्षेत्र में पाए जाना पर्यावरण के लिए अच्छा संकेत है। रेस्क्यू टीम में रुद्रपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार शर्मा , कांता राम वन दरोगा एवं राम विश्वास ग्रामीण के सहयोग से सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया एवं उसके प्राकृतिक वास में छोड़ा गया।




