उत्तराखण्ड

Breaking–: दर्जनों लोगों ने नेता प्रतिपक्ष के सम्मुख थामा कांग्रेस का हाथ ।

हल्द्वानी
कलावती कालोनी, नवाबी रोड, मल्ला गोरखपुर क्षेत्रों के दर्जनों युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों ने नेता प्रतिपक्ष व स्थानीय विधायिका डा० इन्दिरा हृदयेश पर अपना विश्वास जताते हुए कांग्रेस की सदस्यता ली। डा० इन्दिरा हृदयेश जी ने सबका आभार, धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से लोगों का प्यार, स्नेह, विश्वास मिल रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि अब भाजपा से लोगों का मोह भंग हो चुका है। लोग भाजपा की कथनी और करनी में अंतर जान चुके हैं। सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है, कर्मचारी परेशान हैं, युवा घर बैठा हुआ है, किसान सड़कों पर है, मंहगाई सिर चढ़ के बोल रही है, महिलाओं की रसोई महंगी हो  गई है। कोई किसी की सुन नहीं रहा है। मुख्यमंत्री अभी तक अपनी कैबिनेट पूरी नहीं कर पाये हैं। भाजपा के लोग ही भ्रष्टाचार के जीरो टालरेंस पर जवाब मांग रहे हैं। कार्यकर्ताओं की नाराज़गी को भांपते हुए भाजपा चार साल सोने के बाद अब प्रशिक्षण वर्ग कर रही है। आदि ऐसी बहुत सी बातें हैं जिससे ये तय है कि भाजपा की सरकार अब जाने वाली है।

Ad Ad
To Top