हल्द्वानी।
यहां ट्रेन की चपेट में आकर एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 5:45 बजे हल्द्वानी काठगोदाम के मध्य आर्मी गेट के पास खंबा नंबर 84-1/2 पर एक अधेड़ व्यक्ति रेलवे ट्रैक के बीच कटा हुआ मिला , स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना रेलवे को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए।
रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार ने बताया कि मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त जगदीश चौहान पुत्र मुन्नीलाल उम्र 42 वर्ष निवासी भोटिया पड़ाव हल्द्वानी के रूप में हुई, मृतक टैक्सी ड्राइवर था उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। आशंका जताई जा रही है कि आज सुबह काठगोदाम से देहरादून को रवाना हुई जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से यह हादसा हुआ
बताया जाता है कि वह ट्रेन में उलझ कर करीब 500 मीटर दूर तक आया इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की ।
इधर भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।




