कालाढूंगी।
मंगलवार को कालाढूंगी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान में मुखबिर की सूचना पर गडप्पू के अंदर जंगल में पडेलिया खत्ते में कुकरेटा नाले पर कच्ची शराब हेतु दबिश दी गई जंगल में कच्ची शराब बनाने वाले निवासी प्रेट्रोल पंप के पास बरहेनी थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को पुलिस द्वारा मौके से 2 ड्रम, एक पतीले,लोहे के पाइप,15 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई मौके से करीब 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया पकडे गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में एफ आई आर नंबर-06/21 धारा 60 (2)आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया इसके अलावा एक अन्य अभियुक्त निवासी नगला बरहेनी थाना बाजपुर उधमसिंहनगर को मय 43 पाउच करीब 21लीटर कच्ची शराब के गिरफ्तार कर थाने पर धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है पुलिस टीम उ०नि०गगनदीप सिंह,कानि०प्रकाश सिंह,कानि०लखविन्दर सिंह
,कानि० जगबीर सिंह,कानि०किशन नाथ आदि मौजूद थे।




