उत्तराखण्ड

Breaking–: जंगल में कर रहे थे अवैध कटान, वन विभाग की टीम ने धर दबोचा,एक नाबालिक को भेजा बाल सुधार गृह।

हल्द्वानी
वन्य जीव संरक्षण एवं अवैध कटान की रोकथाम को लेकर प्रभागीय वन अधिकारी हल्द्वानी डिवीजन कुंदन कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत वन विभाग हल्द्वानी डिवीजन की गश्ती टीम ने नन्धौर वन्य जीव अभयारण्य जौलासाल रेंज के जुबलीगन्ज वीट में सागौन के पेड़ का अवैध कटान करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
वन क्षेत्राधिकारी जोलासाल ने बताया कि विभाग की टीम अपने नियमित गश्त पर थी कि अचानक जुबली गंज बीट में सागौन के वृक्ष को काटने की सूचना मिली जिस पर वन विभाग की टीम ने छापामारी अभियान चलाते हुए विपिन राणा पुत्र प्रवेश राणा, गोविन्द सिंह पुत्र प्रवेश राणा, एवं एक नाबालिक निवासी ग्राम मझौला थाना खटीमा जिला ऊधम सिंह नगर को मौक़े पर टीम ने पकड लिया जबकि दो अभियुक्त राजेश चन्द पुत्र रामी चन्द, अंकित सिंह पुत्र गंगा सिंह भागने में सफल रहे। जिस पर वन विभाग ने उनके विरूद्ध वन संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं ने मामला दर्ज किया साथ ही विपिन राणा पुत्र प्रवेश राणा, गोविन्द सिंह पुत्र प्रवेश राणा, तथा एक नाबालिक को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जिस पर न्यायालय ने 2 अभियुक्त को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तथा नाबालिग को बाल सुधार गृह हल्द्वानी भेजा दिया ।

Ad Ad
To Top