किच्छा
ग्रह कलेश के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर के आत्महत्या कर ली इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसको सब विच्छेदन गृह भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुरानी गल्ला मंडी निवासी सेंपी सागर पुत्र रमेश ने कल देर रात्रि अपने आप को कमरे में अकेला बन्द कर फांसी लगा ली। सुबह पत्नी ने कमरा खोला तो उसके होश उड़ गए बताया जाता है इसी लॉकडाउन में ही उसका विवाह हुआ था। वहीं किच्छा पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभिन्न एंग्लो से इस घटना की जांच कर रही है।