नैनीताल

Breaking–: खरीदो और जाओ के पैटर्न पर खुलेगी मिठाई की दुकान,DM सविन बंसल ने दिए निर्देश

हल्द्वानी

श्री सविन बंसल ने बताया है कि वर्तमान मे भारत सरकार के निर्देशानुसार मिठाई प्रतिष्ठान बे्रकर्स का संचालन प्रारम्भ हो गया है। जिसके क्रम में भारत सरकार द्वारा सामजिक दूरी बनाये रखने के लिए मिठाई प्रतिष्ठानों एव बे्रकरी का संचालन केवल टेक अवे (खरीदो और जाओ) के सिद्वान्त पर जनपद में किया जायेगा। इन दुकानांे के खोले जाने हेतु दांये व बांये का फार्मूला नहीं लागू होगा। उन्होनेे बताया कि व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु समस्त मिठाई तथा बेकर्स के प्रतिष्ठान संचालकों को निर्देशित किया जाता कि इन सामग्रीयों की विक्रय करने हेतु टेक अवे की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा मिठाई काउन्टर यथा सम्भव मुख्य द्वार मे पर ही स्थापित कर लें जिससे उपभोक्ताओ से पर्याप्त दूरी निर्धारित हो सके तथा उपभोक्ता प्रतिष्ठान के सिटिंग एरिया मे प्रवेश ना कर बाहर से ही साम्रगी क्रय कर सके। उन्होने कहा कि अधिकतर मिठाईयों की दुकानों मे रेस्टोरेन्ट भी है किसी भी दशा में रैस्टोरेंट संचालित ना हो और ना ही रैस्टोरेंट में उपभोक्ता प्रवेश करें।
श्री बंसल ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों, तथा खाद्य सु रक्षा अधिकारियों को आदेशित किया है कि वह सम्बन्धित आदेश का अनुपालन कडाई के साथ कराना सुनिश्चित करें आदेश का उल्लंघन करने की दशा में तत्काल सम्बन्धित के विरूद्व आपदा प्रबन्धन एक्ट के विभिन्न नियमांे मे कार्यवाही होगी।

Ad Ad
To Top