उत्तराखण्ड

Breaking –:किच्छा विधायक ने 3 करोड़ की लागत से बनने वाली रोड का फीता काटकर किया शुभारंभ

किच्छा:-

आज लगभग 3 करोड रुपए की लागत से 1.27 किलोमीटर गोला नदी पुल से पुलभट्टा थाना, रेलवे क्रॉसिंग होते हुए फोरलेन तक सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि नदी के पुल से पुलभट्ठा थाना होते हुए रेलवे क्रॉसिंग के पार फोरलेन तक व आदित्य चौक मुख्य मार्ग की स्थिति बहुत खराब हो गई थी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, राहगीरों और कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे अवगत कराया गया था, जिसका संज्ञान लेकर एनएचआई के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उक्त मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए एनएचआई से कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग को धन अवमुक्त कराया। जिसमें आदित्य चौक पर सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 80 लाख रुपये एवं पुलभट्टा पर मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए लगभग तीन करोड़ रुपए लोक निर्माण विभाग को एनएचआई द्वारा आवंटित किया गया। विगत दिनों आदित्य चौक पर पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था जहां पर तेजी से कार्य चल रहा है साथ ही आज गोला नदी पुल से पुलभट्ठा थाना, रेलवे क्रॉसिंग होते हुए फोरलेन तक के सड़क के पुनर्निर्माण का शुभारंभ किया हूं जल्दी ही मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड)यहां एक दर्जन मेडिकल स्टोर सीज ।।

विधायक शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार से उनके द्वारा अपने किच्छा क्षेत्र में 100 करोड़ से ऊपर की सड़कों का नवनिर्माण, पुनर्निर्माण एवं मरम्मत का कार्य कराया गया है, भाजपा सरकार की विकास परक सोच के बल पर ही वे पिछली सरकारों द्वारा उपेक्षित किच्छा को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं, किच्छा विकास का एक मॉडल बने इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। कहा की उक्त मार्ग के बनने से खटीमा, सितारगंज, नानकमत्ता जाने वाले राहगीरों के साथ ही क्षेत्र के दर्जनों गांवो को सुविधा मिलेगी, जनता से किए हर वादे को समय से पूरा किया जाएगा, किसी भी हाल में जनता को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
इस दौरान अवर अभियंता प्रकाश आर्य, जेई किशोर कुमार के साथ ही ग्राम प्रधान बृजेश लोधी, विपिन शर्मा, अजय साहनी, मनोज कोहली, मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य उदय वीर, परमजीत सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान रामप्रसाद, छत्रपाल कश्यप, राजकुमार,गोल्डी गोराया, राकेश गुप्ता, सुरेंद्र सिंह भुल्लर, प्रकाश पंत, गिरीश चंद्र वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा शेर सिंह विर्क, खेम करण कश्यप, गुरमुख सिंह, राजेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, पलविंदर सिंह, सतीश जोशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदकिशोर, राजेंद्र प्रसाद, महेंद्र कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Ad Ad
To Top