उत्तराखण्ड

Breaking –:(काठगोदाम )रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया त्योहारी सीजन पर जन जागरूकता अभियान ।।

हल्द्वानी
त्योहारी सीजन में यात्री सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों को सतर्कता बरतने के लिए जागरूक करते हुए महिलाओं से मेरी सहेली योजना के तहत सहायता लेने का आह्वान किया ।
आज रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम मे गाड़ी संख्या 03020 को अटेंड कर जागरूकता अभियान चलाकर यात्रियो को जानकारी दी गई ।
इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार ने यात्रियों को सुरक्षा हेल्प लाइन 182 की जानकारी दी तथा किसी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर सुरक्षा हेल्प लाइन 182 पर कॉल करने की सलाह दी गई साथ हीं सहयात्रियों से खानपान की वस्तु न लेने का भी आग्रह किया गया । तथा सहयात्रियों को यात्रा की जानकारी ना देने तथा खानपान की वस्तुएं आईआरसीटीसी वेंडरों से ही खरीदें की भी अपील कर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने यात्रियों से अपने सामान का स्वयं ख्याल रखते हुए जहरखुरानी व स्नैचिंग करने वालों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया गया, इस दौरान यात्रियों को covid 19 के तहत सोशल डीस्टंसिग का पालान कराते हुए यात्रियों को मास्क भी वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  डिजिटल अरेस्ट कर बीस लाख की ठगी करने वाला साइबर ठग जयपुर से गिरफ्तार (देहरादून)
Ad Ad
To Top