उत्तराखण्ड

Breaking एक और (पूजा स्पेशल ट्रेन) अब आप इस स्टेशन से कर सकते हैं गांधीधाम तक की यात्रा, छठ महोत्सव लिए भी भागलपुर तक ट्रेन ।

बरेली

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों में यात्री जनता की सुविधा हेतु गांधीधाम-भागलपुर पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2020 के मध्य किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से 17.40 बजे प्रस्थान कर भचउ से 18.12 बजे, समाखियाली से 18.32 बजे, धं्रगध्रा से 20.12 बजे, अहमदाबाद से 23.25 बजे, दूसरे दिन नादियाड से 00.13 बजे, दाहोद से 04.07 बजे, रतलाम से 06.05 बजे, भवानी मण्डी से 08.35 बजे, कोटा से 10.00 बजे, सवाई माधोपुर से 11.15 बजे, गंगापुर सिटी से 12.20 बजे, हिन्डौन सिटी से 13.18 बजे, बयाना से 13.56 बजे, भरतपुर से 14.27 बजे, अछनेरा से 15.20 बजे, मथुरा जं0 से 16.20 बजे, कासगंज से 18.20 बजे, फर्रूखाबाद से 20.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23.35 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 01.30 बजे, गोण्डा से 03.35 बजे, बस्ती से 05.00 बजे, गोरखपुर से 06.55 बजे, नरकटियागंज से 10.30 बजे, बेतिया से 11.02 बजे, सगौली से 11.32 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 12.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.45 बजे, समस्तीपुर से 14.40 बजे, बरौनी से 15.50 बजे, बेगूसराय से 16.17 बजे, मुंगेर से 17.10 बजे तथा सुल्तानगंज से 19.17 बजे छूटकर भागलपुर 20.15 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2020 तक प्रत्येक सोमवार को भागलपुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर सुल्तानगंज से 06.54 बजे, मुंगेर से 07.50 बजे, बेगूसराय से 08.32 बजे, बरौनी से 09.10 बजे, समस्तीपुर से 10.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.20 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 12.32 बजे, सगौली से 12.47 बजे, बेतिया से 13.07 बजे, नरकटियागंज से 13.57 बजे, गोरखपुर से 17.25 बजे, बस्ती से 18.32 बजे, गोण्डा से 20.00 बजे, लखनऊ से 23.30 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 01.50 बजे, फर्रूखाबाद से 04.20 बजे, कासगंज से 06.25 बजे, मथुरा जं0 से 09.20 बजे, अछनेरा से 10.30 बजे, भरतपुर से 10.52 बजे, बयाना से 11.27 बजे, हिण्डौन सिटी 11.54 बजे, गंगापुर सिटी 12.45 बजे, सवाई माधोपुर से 13.45 बजे, कोटा से 15.20 बजे, भवानी मण्डी से 16.47 बजे, रतलाम से 19.55 बजे, दाहोद से 21.40 बजे, तीसरे दिन नादियाड से 01.22 बजे, अहमदाबाद से 02.40 बजे, ध्रंगध्रा से 05.54 बजे, सामाखियाली से 06.50 बजे तथा भचउ से 07.08 बजे छूटकर गांधीधाम 08.00 बजे पहुंचेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दो हजार पदों की भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ. ऐसे करें आवेदन ।।

इस गाडी की संरचना में एस.एल.आर.डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Ad
To Top