चंपावत
चल्थी पुलिस की सतर्कता से खोया पर्स पुलिस ने वास्तविक स्वामी को किया सुपूर्द ।
उत्तराखंड में भ्रमण के दौरान पर्स खोने की सूचना चल्थी पुलिस को मिली पुलिस के अनुसार अनुपम गुप्ता पुत्र सुरेश चंद्र गुप्ता निवासी लखनऊ के द्वारा आपातकालीन सेवा 112 में सूचित किया कि विवेकानंद आश्रम व् श्यामलाताल क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनकी पत्नी श्रीमती सारिका गुप्ता का पर्स मूल्यवान वस्तुओं सहित कही गुम हो गया है जिस पर चौकी चल्थी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए श्यामलाताल व् आसपास के क्षेत्र में गहनता पूर्वक खोज-बीन की एवं पर्स को मय सामान सुरक्षित बरामद किया ।
पुलिस के अनुसार सही तरह से जांच करने के बाद दंपत्ति को पर्स में रखे हुए समस्त सामान तथा 2750 रूपए व लगभग 12000 रुपये के स्वर्ण आभूषणों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई व् अपना मूल्यवान सामान वापस मिल जाने से उक्त दंपत्ति द्वारा चल्थी पुलिस की जमकर प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
पुलिस टीम मे उप निरीक्षक हेमंत सिंह कठैत,कांस्टेबल अर्पित पाण्डे, भुवन वर्मा,चामू सिंह आदि थे।




