हल्द्वानी
वन विभाग के गश्ती दल यदि जरा सा भी सतर्क नहीं होता तो आटे के गोले में बारूद लगा कर बैठे वन्यजीव तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते जिससे केरल में हुए हथिनी के साथ हादसे की पुनरावृति यहां के जंगल में हो सकती थी वन विभाग की टीम ने समय रहते 2 गोलों के साथ एक व्यक्ति को कब्जे में किया जबकि एक व्यक्ति जंगल में फायदा उठा कर फरार हो गया वन विभाग की टीम अन्य जगह रखे गए आटे के गोले में भरे बारूद को सावधानी पूर्वक तलाश रही है।

प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय अभिलाषा सिंह एव उप प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी के निर्देशन मे अवैध कटान एवं अवैध शिकार की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत वन विभाग की गश्ती टीम गश्त पर थी जैसे ही उक्त टीम आरक्षित क्षेत्र लामाचौड़ प्लॉट संख्या 130 में पहुंची तो वन विभाग की टीम को दो लोग जंगल में संदिग्ध अवस्था में कुछ रखते रखते दिखाई दिए जिस पर टीम ने किसी तरह से एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा एक व्यक्ति मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया वन कर्मियों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने जंगल में आटे मे बारूद का गोला बनाकर के रखना स्वीकार किया जिस पर वन विभाग की टीम ने तलाशी अभियान चलाते हुए आटे की लोई में भरे हुए दो बारूद के गोले बरामद किए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जंगल में वन्य जीव के शिकार के लिए गोले लगा कर बैठे थे लेकिन वह पकडा गया पूछताछ में उसने अपना नाम चमन पुत्र ध्यान सिंह बताया तथाअरुण पुत्र हरीश भागने मे सफल रहा वन विभाग की टीम ने पकड़े गए चमन के खिलाफ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया है । फरार दूसरे आरोपी को वन विभाग की टीम सरगर्मी से तलाश रही है ।




