कालाढूंगी
कॉर्बेट लैंडस्केप में घूमने वाले पर्यटको लिए आज से पवलगढ़ गेट भी खोल दिया गया है, जैव विविधता से भरे हुए इस क्षेत्र से वन्य जीव पर्यटक अब सीतावनी भी जा सकेंगे। उक्त जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी देवचरी रेंज किरण शाह ने बताया कि आज से पवलगढ़ गेट से सीताबनी ईकोटूरिज्म सर्किट का शुभारंभ किया गया जिसमें दो जिप्सीयो में चार वन्य जीव पर्यटक सवार होकर वन्यजीवों का दीदार करने गए इस दौरान पवलगढ़ महिला सहायता समूह, एवं गाइड व अनेक वन कर्मचारी उपस्थित थे ।
गौरतलब है कि पहले सीतावनी जोन में जंगल सफारी के लिये पर्यटकों को टेड़ा गेट से जाना पड़ता था। यह गेट करीब 15 किमी लंबे पीसीआर की पश्चिमी सीमा पर है। इससे पर्यटकों को परेशानी होती थी लेकिन इसके बाद यहां से पर्यटकों के लिए अतिरिक्त गेट खोल दिया गया जहां पर्यटक ईकोटूरिज्म का पूरा फायदा उठा रहे है।





