उत्तराखण्ड

breaking आज आंकड़ा राज्य में हुआ 500 से पार कुल हुआ 59806

देहरादून
राज्य में कोरोना संक्रमित 505 नए मरीज मिलने के साथ उत्तराखंड में आंकड़ा बढ़कर के 59806 पहुंच गया है जबकि आज 770 लोग इस संक्रमित बीमारी से जीत कर बाहर आए हैं जबकि 5085 मरीज आज भी विभिन्न कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहे हैं राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज 14 लोगों की मृत्यु इस संक्रमण के कारण हो चुकी है इस तरह आज अल्मोड़ा में 24 बागेश्वर में 8 तथा चमोली में 39 संक्रमित केस पाए गए हैं राज्य की राजधानी देहरादून में आज सबसे अधिक 140 मरीजों को ट्रेस किया गया है जबकि हरिद्वार में 37 तथा नैनीताल में 49 कोरोना पॉजिटिव पाए गए इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 43 तथा 26 पिथौरागढ़ में केस पाए गए हैं मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 25 लोग रुद्रप्रयाग में जबकि टिहरी गढ़वाल में 20 लोग संक्रमण का शिकार हुए साथ ही 52 लोगों उधम सिंह नगर तथा उत्तरकाशी में 30 लोगों में कोरोना के मरीजों को विभिन्न कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया इस तरह अबतक 59106 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) की सभी तैयारी पूरी.192 परीक्षा केन्द्रों मे होगी इस दिन परीक्षा ।।
To Top