वन विभाग ने अवैध उप खनिज के साथ वाहन किया बीजो
लालकुआं
वन विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भी बिना रॉयल्टी के उप खनिज ले जाने का मामला थम नहीं रहा है।ताजा मामले में वनकर्मियों ने लालकुआं – हल्द्वानी राजमार्ग में पाल स्टोन क्रशर के पास टाटा डंपर , वाहन संख्या HR 74 1053 बिना रॉयल्टी लगभग 120 कुंतल रेता के अवैध अभिवहन करने पर मौके पर पकड़ । तथा वाहन को लालकुंआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। वन विभाग ने चालक तथा अज्ञात वाहन स्वामी विरुद्ध उपखनिज का अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया । वन क्षेत्राधिकारी,डौली रेंज अनिल जोशी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है तथा चालक से कड़ी पूछताछ कर उक्त अवैध वन उपज कहाँ से लाकर कहाँ ले जायी जा रही थी इसका भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी श्री संदीप कुमार के निर्देशन में अवैध खनन तथा अवैध पातन के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। टीम में बीते वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल जोशी, मनोज जोशी , सतेन्द्र दूबे , ललित मोहन जोशी शामिल थे।




