उत्तराखण्ड

ब्रेक न्यूज़ (उत्तराखंड) कलयुग के पतिदेवता. पत्नी के साथ किया यह काम ।।

समाचार सारांश टीम नेटवर्क-: पुलिस ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या करने वाले कलयुगी पति को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

आरोपी द्वारा पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी किया था आत्महत्या का प्रयास।
पौड़ी गढ़वाल
20 फरवरी को कोतवाली कोटद्वार में सूचना प्राप्त हुई कि मनोज रावत (उम्र 40 वर्ष),निवासी-जल निगम KMVN स्कूल के पास कोटद्वार के द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती शशि देवी (उम्र-32 वर्ष) का गला घोंटा गया जिसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर द्वारा शशि देवी को मृत घोषित किया गया था मृतका शशि देवी के पिता सतपाल सिंह की तहरीर के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मनोज रावत के विरूद्ध हत्या का अभियोग मु0अ0सं0-63/2025,धारा-103(1) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया है।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशों के क्रम मे पुलिस उपाक्षीक्षक कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में विवेचक व पुलिस टीम द्वारा मामले की गहन छानबीन की गयी जिसमें अभियुक्त द्वारा ही मृतका की हत्या करने की पुष्टि हुई। जिसके परिणामस्वरूप अभियुक्त मनोज सिंह रावत को पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.02.2025 को बेस अस्पताल कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने के पश्चात जिला कारागार पौड़ी भेजा दिया गया है।
मनोज रावत द्वारा अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने के पश्चात चाकू से अपने गले पर वार किया गया। जिसका कोटद्वार अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के पश्चात चिकित्सकों द्वारा मनोज रावत की हालत को खतरे से बाहर बताते हुए डिस्चॉर्ज कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) 4 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान.सात जनपदों में बरसातऔर हिमपात, यहां हुई सबसे अधिक वर्षा. बर्फबारी जारी (वीडियो)

नाम पात अभियुक्त
मनोज रावत (उम्र-40 वर्ष)पुत्र श्री केसर सिंह, निवासी- धामदार,रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0-63/25, धारा 103(1) बीएनएस बनाम मनोज सिंह रावत।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड) पहाड़ पर फिर हादसा,बोल्डर पोकलैंड मशीन पर गिरा,एक की मौत।।

पुलिस टीम

  1. निरीक्षक श्री रमेश तनवार प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार।
  2. उपनिरीक्षक श्री शशिभूषण जोशी
  3. उपनिरीक्षक श्री पंकज तिवारी।
  4. अपर उपनिरीक्षक श्री हरीश चंद्र।
  5. आरक्षी श्री मुकेश चंद्र
To Top
-->