उत्तराखण्ड

(Break news) कांग्रेस कर रही है अनुसूचित समाज और दिवंगत बेटी की आत्मा का अपमान : भट्ट

कांग्रेस कर रही है अनुसूचित समाज और दिवंगत बेटी की आत्मा का अपमान : भट्ट

हरदा का भाजपा कार्यालय में स्वागत, लेकिन अपनी पार्टी की सोशल साइट से आपत्तिजनक कंटेंट हटाकर आएं !

विपक्ष, संदिग्ध व्यक्तियों के अपुष्ट आरोपों के आधार पर भाजपा को साजिशन बदनाम कर रही है!

देहरादून 24 दिसंबर। भाजपा ने कांग्रेस पर अनुसूचित जाति समाज और दिवंगत बेटी की आत्मा के अपमान का आरोप लगाया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने आरोप लगाया कि विपक्ष, संदिग्ध व्यक्तियों के अपुष्ट आरोपों के आधार पर साजिशन भाजपा नेताओं को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। वहीं हरीश रावत के भाजपा मुख्यालय आने का स्वागत करते हुए कहा, जो कांग्रेस हमारे ऑडियो वीडियो में AI से छेड़छाड़ को अस्वीकार्य करती थी, आज उन्हें AI से अज्ञात लोगों द्वारा बनाई छवि पर आपत्ति है।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों द्वारा तथाकथित ऑडियो प्रकरण को लेकर पूछे सवालों का जवाब देते हुए आक्रोश व्यक्त किया कि कांग्रेस पार्टी साजिशन अनैतिक राजनीति कर रही हैं। वहीं सीधा सीधा आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं अन्य शीर्ष नेता एक संदिग्ध सामाजिक गतिविधि वाली महिला के ऑडियो वीडियो की आड़ में बेहद शर्मनाक राजनीति कर रही है। एक तरफ वे AI से रचित अपुष्ट वायरल ऑडियो की आड़ लेकर अनुसूचित जाति के बहुत ही सम्माननीय नेता ही नही बल्कि समूचे अनुसूचित समाज का अपमान कर रहे हैं। उनके द्वारा नकारात्मक राजनैतिक लाभ लेने के उद्देश्य से भाजपा के प्रदेश प्रभारी और अनुसूचित समाज के बड़े हितचिंतक का चरित्र हनन किया जा रहा है। प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में इसको लेकर बेहद रोष है और वह जगह जगह वे पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तरकाशी)आग से बड़ी तबाही, अनेक परिवार प्रभावित ।।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी, उत्तराखंड की बेटी अंकिता की दुखद मौत से लेकर अब तक, अमर्यादित और अराजक बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रही है। वे लगातार झूठे आरोप लगाकर, दिवंगत बेटी की आत्मा को अपमानित और उसके परिजनों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का पाप कर रही है। घटना के दिन से ही कांग्रेस नेता गिद्ध वाली राजनीति का अनुसरण करते हुए, लगातार झूठे, अनर्गल, संवेदनहीन, अनाचारी आरोप लगा रही है। वे एक के बाद एक, अलग अलग 4 नामों को इस दुखद घटना से जोड़ चुकी है। जबकि न्यायालय में घटना के दोषियों को कोर्ट आजीवन कारावास की सजा भी सुना चुका है। एक बार फिर सोशल मीडिया के अत्यात्मक आरोपों के आधार पर कांग्रेस पार्टी पुनः बेटी की आत्मा और परिजनों की भावनाओं का अपमान कर रही है। वहीं कटाक्ष किया कि मुद्दाविहीन, विचारहीन और संस्कारहीन कांग्रेस पार्टी अब घृणित राजनीति पर उतर आई है।

यह भी पढ़ें 👉  विंटर कार्निवाल में संस्कृति का उत्सव: नैनीताल में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या, लोक-संस्कृति व युवाओं के जोश से गूंजा नैनीताल।

इसी तरह, पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा भाजपा मुख्यालय आने की घोषणा पर तंज कसते हुए कहा, वे शुद्ध अंतर्मन से आएं उनका स्वागत किया जाएगा। लेकिन जिस तरह के झूठे आरोपों के साथ वे सस्ती राजनीति के मकसद से आ रहे हैं तो उसका जवाब उन्हें मिलने वाला नहीं है। कानून में किया गए वाद का जवाब तो कानूनी तरीके से ही दिया जाएगा। जहां तक वायरल AI वीडियो की बात है तो पार्टी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि यह वीडियो उनके द्वारा नहीं बनाया गया हैं। इस तरह के अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो हरदा की तुष्टिकरण राजनीति के स्वरुप से पूरी तरह मेल खाते हैं। फिर भी यदि आपत्ति है तो उन्हें अपनी पार्टी के सोशल मीडिया गिरेबान में भी झांकना चाहिए। किस तरह उनके और भाजपा से जुड़े छेड़छाड़ वाले ऑडियो वीडियो कांग्रेस के अधिकृत सोशल साइट पर रहते हैं। हमारी AI जनित और छेड़छाड़ वाली आपत्तियों और चुनौतियों के बाद भी हमेशा मजाक उड़ाकर, हवा में उड़ाया गया। यदि वे माफी मांगते हुए ऐसी सभी सामग्री हटा दें तो उन्हें भी संबंधित वीडियो हटाने में आपत्ति नहीं होगी। वहीं कटाक्ष किया कि ऐसा हरीश रावत और कांग्रेस पार्टी करने वाली नहीं है क्योंकि उन्हें हरिद्वार, उद्यम सिंह नगर में समाज विशेष के वोट भी लेने हैं।

Ad Ad
To Top