हल्द्वानी
नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक संकट के चलते भारतीय जनता पार्टी लगातार जन जागरण अभियान चलाकर के लोगों को जागरूक कर रही है आज जन चेतना अभियान के आठवें दिन भारतीय जनता पार्टी नगर हल्द्वानी (उ.) के अध्यक्ष नवीन के नेतृत्व में नैनीताल रोड में में 150 मास्क वितरण एवं लोगों का इन्फ्रारेड गन द्वारा शारीरिक तापमान चेक कर कोरोना महामारी से बचने के लिए जन चेतना अभियान चलाया गया। साथ ही सभी लोगों को साबुन से नियमित हाथ धोने बाहर निकलने पर मास्क लगाने, सामाजिक दूरी को बनाए रखने का अनुरोध किया। और अपने घर में या पड़ोस मैं कोई भी व्यक्ति राज्य के बाहर से आता है तो तुरंत प्रशासन को संपर्क कर सहयोग करनें की भी जनता से अपील की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश पांडे,नगर महामंत्री ज्ञानेंद्र जोशी,दिशांत टंडन, कोषाध्यक्ष उमेश सैनी, मंत्री आनंद आर्य, सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह अधिकारी, मास्क संयोजक अंशुल पांडे,योगेन्द्र परमार,महिला नेत्री श्रीमती दीप्ती चुफाल,श्रीमती प्रेमलता पाठक एवं राहुल लटवाल,प्रियांशु जोशी उपस्थित रहे।